Friday, May 15, 2020

"ये है मेरा वतन'' एक फिल्म जो लॉकडाउन में है



कोरोना महामारी के चलते आज जहाँ पूरी दुनिया लॉकडाउन में है वहीँ हमारा वतन भी लॉकडाउन में है, इस लॉकडाउन के चलते हमारी बॉलीवुड और बॉलीवुड की तमाम फ़िल्में भी लॉकडाउन में हैं। ऐसे में हमारे वतन को लेकर फिल्म बनकर तैयार है जिसका नाम है "ये है मेरा वतन''

"मोशन पिक्चर्स" के बैनर तले बनकर तैयार निर्माता-निर्देशक तथा लेखक "मुशताक़ पाशा" की फिल्म "ये है मेरा वतन'' की चर्चा इन दिनों बॉलीवुड में ज़ोरों पर हो रही है इसका कारण है इस फिल्म के पोस्टर, जो अपने आप में एक अलग ही कहानी कहते हैं।

देश भक्ति से ओतप्रोत इस फिल्म का टाइटल ट्रैक "ये है मेरा वतन'' और खासकर पहला पोस्टर इन दिनों खूब पसंद किया जा रहा है। ये फिल्म लॉकडाउन पर आधारित है या नहीं ये तो पता नहीं लेकिन फिल्म का सस्पेंस अभी बरकरार है

निर्देशक "मुशताक़ पाशा" इस बात को लेकर बेहद उत्साहित हैं कि ये फिल्म लॉकडाउन के बाद जबरदस्त धमाल मचाने वाली है। "दादासाहब फाल्के फिल्म फाउंडेशन" द्वारा  बेस्ट डायरेक्टर अवार्ड से सम्मानित निर्देशक "मुशताक़ पाशा" इन दिनों फिल्म "ये है मेरा वतन'' को लेकर चर्चा में है ।

फ़िलहाल हर देशप्रेमी को इस फिल्म का पोस्टर और देशभक्ति वाला डायलॉग बेहद पसंद आ रहा है खासकर फिल्म का डायलॉग बच्चों में बहुत फेमस हो रहा है । बॉलीवुड के फिल्म मेकर इस फिल्म की सशक्त कहानी को लेकर चर्चा करते हुए दिख रहे हैं। इस फिल्म में आखिर ऐसा क्या है कि इस फिल्म की इतनी चर्चा हो रही है। ये तो फिल्म आने के बाद ही पता चलेगा ।


निर्माता-निर्देशक तथा लेखक "मुशताक़ पाशा" 


कोरोना से बचाव


भावेश पालीवाल घर से वीडियो के माध्यम से एक्सरसाइज एवं फिट रहने के दे रहे हैं टिप्स


कोरोनावायरस में भी मॉडल एवं जिम ट्रेनर भावेश पालीवाल घर पर कर रहे हैं एक्सरसाइज एवं डाइट प्लान | और लोगों को भी सलाह दे रहे हैं एक्सरसाइज करने की एवं फिट रहने की | जिम ट्रेनर भावेश पालीवाल ने बताया कि अभी वह घर से ही लोगों को एक्सरसाइज एवं डाइट प्लान के टिप्स वीडियो के माध्यम से दे रहे हैं | एवं फिट रहने की सलाह दे रहे हैं |

भावेश पालीवाल खुद कोरोना वायरस के चलते घर पर ही एक से दो घंटा रोजाना एक्सरसाइज एवं खाने-पीने का डाइट प्लान फॉलो करते हैं | वह बताते हैं कि हमेशा वे अपने एक्सरसाइज एवं डाइट प्लान को फॉलो करते हैं उसे किसी भी दिन छोड़ते नहीं है | उन्होंने बताया कि फिट रहने के लिए डिसिप्लिन , वर्कआउट , डाइट प्लान एवं डेडीकेशन का होना बहुत जरूरी है |

भावेश पालीवाल ने मॉडलिंग में भी कई खिताब जीते हैं | एवं भावेश पालीवाल पर्सनल सर्टिफाइड ट्रेनर एवं न्यूट्रेशन कोच है |

भावेश पालीवाल ने कई लोगों के फिटनेस गोल में एवं लोगों के वेट लॉस, फिट रहने में, डाइट प्लान में काफी मदद करी है | वह सोशल मीडिया के माध्यम से भी लोगों को कई प्रकार के वर्कआउट , एक्सरसाइज , डाइट प्लान बताते हैं | भावेश पालीवाल ने अभी लोगों को फिट रखने के लिए कोरोना बीमारी के चलते  लोगों के लिए एक फ्री ऑनलाइन वर्कआउट , डाइट प्लान , वेट लॉस की क्लास शुरु की हैं जिसमें वह आपको बताएंगे कि आप किस प्रकार यह सभी चीजें करके शरीर को फिट रख सकते हैं इसके लिए आप उनके इंस्टाग्राम आईडी @iambhaveshpaliwal संपर्क कर सकते हैं | जहां उनके द्वारा आपको बिल्कुल फ्री ट्रेनिंग दी जाएगी |

- अमित कुमार
amilkamalindia@gmail.com

Lord Buddha News


Lord Buddha News


Lord Buddha News


Lord Buddha News